हम सभी की कहानी -
ये जो लोग बुरे दिखाई देते है..ये लोग नहीं संकेत है..ज़माने के होने का..नज़र का टीका है अच्छी घटनाओ पर का..ये भी एक रंग है..
कुदरत के संतुलन का प्रतीक.. तुलनात्मकता का भी ..तभी तोः कह पाते है हम - कोई कम अच्छा, कोई इनसे भी बुरा, कोई बहुत अच्छा!..
ये हमे अपना ध्यान केंद्रित करना सीखाते है..उपेक्षा करना सीखाते है..
ये वो लोग है जो परिस्थितियों से बंधे हुए है..
ये हमे अपनी सोच का परिचय देते है..जिसका असर यदि इनके व्यवसाय पे नहीं तोः इनके संबंधों पे, संबंधों पे नहीं तोः इनकी अगली पीढ़ी की परवरिश पे..उस पर भी नहीं तोः इनकी सेहत पर दिखाई देता है..ये उदाहरण है बुरी सोच के अंजाम का..
ये लोग नहीं संकेत है..ऐसे लोगों का जीवन में होना अनिवार्य है..
इन्हे मेरा नमस्कार!
ये जो लोग बुरे दिखाई देते है..ये लोग नहीं संकेत है..ज़माने के होने का..नज़र का टीका है अच्छी घटनाओ पर का..ये भी एक रंग है..
कुदरत के संतुलन का प्रतीक.. तुलनात्मकता का भी ..तभी तोः कह पाते है हम - कोई कम अच्छा, कोई इनसे भी बुरा, कोई बहुत अच्छा!..
ये हमे अपना ध्यान केंद्रित करना सीखाते है..उपेक्षा करना सीखाते है..
ये वो लोग है जो परिस्थितियों से बंधे हुए है..
ये हमे अपनी सोच का परिचय देते है..जिसका असर यदि इनके व्यवसाय पे नहीं तोः इनके संबंधों पे, संबंधों पे नहीं तोः इनकी अगली पीढ़ी की परवरिश पे..उस पर भी नहीं तोः इनकी सेहत पर दिखाई देता है..ये उदाहरण है बुरी सोच के अंजाम का..
ये लोग नहीं संकेत है..ऐसे लोगों का जीवन में होना अनिवार्य है..
इन्हे मेरा नमस्कार!
No comments:
Post a Comment